देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा महानगर कार्यालय, परेड ग्राउन्ड में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित “काव्यांजलि” कार्यक्रम मेें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कवियों व वक्ताओं ने अपनी कविताओं के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का व्यक्तित्व सर्वप्रिय, सर्वमान्य व जनप्रिय था। वह व्यवहारिक सरलता से परिपूर्ण थे। उन्होंने बड़ी विनम्रता से दृढ़ विचारधारा पर चलते हुए देश को स्वच्छ राजनैतिक वातावरण दिया। उनके भाषण ऐतिहासिक थे। आमजन श्रद्धेय अटल जी को सुनने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। वे आमजन, देश व दुनिया के मानस पटल पर आज भी जीवित है। श्रद्धेय अटल जी का मार्गदर्शन उनकी कविताओं और विचारों के माध्यम से देश को हमेशा मिलता रहेगा।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …