Breaking News
568787988hbh

राजधानी में खुला ऑक्सिजन कैफे, बिक रहीं साफ सांसें

568787988hbh

नईदिल्ली (आरएनएस)। बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा दिन प्रित दिन जहरीली होती जा रही है। जिससे दिल्ली वासियों को सांस लेने भी दिक्कत हो रही है। इस दमघोटू जहर से बचने के लिए दिल्ली वालों ने मास्क खरीदे, घरों में हवा साफ करने वाले पौधे लगाए, महंगे एयर प्यूरिफायर खरीदे लेकिन ये सब टोटके काम नहीं आए। राजधानी में इस बढ़ते प्रदूषण के कारण यहां के एक रेस्त्रां ने अनोखा कदम उठाया है।
साकेत के एक मॉल में यह ऑक्सी प्योर नाम से एक ऑक्सिजन कैफे खुला है, इसमें आने वाले लोगों को अलग-अलग खुशबुओं में समाई ऑक्सिजन की डोज दी जाती है। यह एक तरह से हुक्के का उलट है, हुक्के में आप अपने फेफड़ों में फ्लेवर्ड धुआं खींचते हैं तो यहां खुशबुओं से सराबोर शुद्ध ऑक्सिजन आपके फेफड़ों में पहुंचती है। प्रदूषण से राहत पाने के लिए भी लोग वहां आ रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या अभी ज्यादा नहीं है।
ऑक्सी प्योर सेंटर में 15 मिनट की खुशबूदार ऑक्सिजन लेने के लिए कस्टमर को 299 से 499 रुपए चुकाने पड़ते हैं। सेंटर के इंचार्ज बोनी इवांग्बम ने बाताया कि चेस्ट में ब्लॉकेज, अस्थमा आदि के मरीजों के लिए सेंटर काफी लाभकारी साबित हो रहा है। 15 मिनट की ऑक्सिजन के रेट उसकी खूशबु के कारण है। खुशबू ऑरेंज, लेमनग्रास, लैवेंडर, पैपरमिंट, और यूकेलिप्टस के अलग-अलग फ्लेवर में हैं। सबसे अधिक डिमांड पैपरमिंट की है और उसके लिए 499 रुपए चुकाने पड़ते हैं। इंचार्ज ने बताया कि प्रदूषण से प्रभावित लोगों को इससे लाभ मिलता है। लेकिन कितना और क्या यह स्थाई है इन सवालों का जवाब वे नहीं दे पाते हैं। इसके बावजूद लोग वहां खुशबूदार ऑक्सिजन लेने के आ रहे हैं।

Check Also

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *