मॉस्को । रुस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1100 से ज्यादा प्रवासी रुप के शांतिदूतों की मदद से नागोर्नो-कराबख वापस पहुंच गए हैं। रुस के शांतिदूतों ने बसों से प्रवासियों को नागोर्नो-कराबख वापस भेजा। कुल 1136 लोग येरेवान से स्टेपानार्केट बसों से वापस भेजे गए हैं। इन बसों में रुस के शांतिदूत और पुलिस भी मौजूद थी। अब तक 36000 से ज्यादा प्रवासी उनके घर नागोर्नो-कराबख वापस भेजे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर में अर्मेनया और अजरबैजान छह सप्ताह तक चले युद्ध के बाद संघर्ष विराम के सहमत हुए थे।
Check Also
उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया
देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड को आयुष्मान …