रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। केदारघाटी में बेरोजगारों ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रोजगार देने के नाम पर प्रशासन पर उनसे दुकानों के आवंटन में शुल्क अधिक लेने का आरोप लगाया है। यात्रा मार्ग पर दुकानों के आवंटन प्रक्रिया के लिए शुल्क बढ़ाए जाने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। एसडीएम ऊखीमठ के माध्यम से भेजे ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने पूर्व की भांति शुल्क निर्धारित न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आपदा के बाद से गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल पर स्थिति प्री फेब्रिकेटेड दुकानों को अस्थायी तौर पर आवेदन के माध्यम से स्थानीय लोगों को आवंटित की जाती है। गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में प्रशासन द्वारा आवेदन पत्र के शुल्क को दस गुना बढ़ाया गया है, जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध व्यक्त किया है। जहां पहले आवेदन पत्र को एक सौ रुपए में प्राप्त होता तक वहीं अब इसके लिए एक हजार रुपए जमा करने होंगे। दूसरी ओर दुकान आवंटन करने के शुल्क को तीन हजार से आठ हजार किया गया है। जिस पर लोगों की नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने ज्ञापन में कहा कि दुकानों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है तथा गरीब परिवारों से हैं, जो बढ़ा हुआ शुल्क देने के लिए सक्षम नहीं है। उन्होंने जल्द से जल्द शुल्क को पूर्व की भांति न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर भगवती शैव, जयंत नैथानी, मनीष बगवाड़ी, सुनील सिंह, कृष्णकांत, विवेक सिंह, आशुतोष, विनय सिंह, विवेक नेगी, रोहित सिंह, भगवान सिंह आदि थे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …