
हरिद्वार (संवाददाता)। बहादराबाद क्षेत्र के अहमदपुर ग्रांट गांव में शराब फैक्ट्री लगाने जाने का विरोध शुरू हो गया हैं। गांव में फैक्ट्री न लगाने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके सुनने में आया है कि एक शूगर मिल क्षेत्र में शराब फैक्ट्री लगाने जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। ज्ञापन देने वालो में जिला पंचायत सदस्य तोशी सैनी, मुकेश सैनी, राजेन्द कुमार, राजकुमार, प्रदीप चौधरी, विकास राजपूत, जगपाल सिंह, पवन कुमार, धनवीर आदि शामिल है।