ऋषिकेश, 22 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया बीते 20 मार्च से शुरू हो गई है। दो दिनों में ही 3 लाख 80 हजार 823 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है जिससे यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
पंजीकरण https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पोर्टल और Tourist Care Uttarakhand (IOS)
मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक यमुनोत्री धाम के लिए 69 हजार 555, गंगोत्री धाम के लिए 71 हजार 465, केदारनाथ धाम के लिए 1 लाख 22 हजार 457 और बद्रीनाथ धाम के लिए 1 लाख 13 हजार 951 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं, हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 3 हजार 395 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।
मई से शुरू होगा ऑफलाइन पंजीकरण, अप्रैल में मेडिकल जांच अनिवार्य
यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया मई माह से शुरू होगी, जिससे डिजिटल माध्यम का उपयोग नहीं करने वाले श्रद्धालु भी आसानी से अपना पंजीकरण कर सकेंगे।
यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अप्रैल से मेडिकल जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत, यात्रियों को आधार कार्ड के साथ स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। यह जांच ऊंचाई पर होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए की जा रही है। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित 24×7 टोल-फ्री हेल्पलाइन (0135-1364) पर अब तक 1 हजार 300 यात्रियों की शिकायतों और प्रश्नों का समाधान किया जा चुका है। प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। चारधाम यात्रा को लेकर इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए सरकार ने सुरक्षा, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने पर जोर दिया है।
The National News