नई दिल्ली । नई दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में प्लम्बर द्वारा शुक्रवार शाम को लूटपाट के दौरान 70 साल की महिला की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान राजरानी के रूप में हुई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार घर से तीन लाख रुपये के गहने एवं नगदी के गायब होने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का सीसीटीवी फु टेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजरानी शालीमार बाग में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपने घर में अकेली रहती थीं। कुछ समय पहले ही उनके पति की मौत हो चुकी थी और दो लड़के अपने परिवारों के साथ पास में ही रहते हैं। शाम करीब पांच बजे राजरानी का नाती घर पर आया तो उसे घटना के बारे में जानकारी मिली। दरअसल, घर के नल आदि में कुछ खराबी थी। इसलिए बुजुर्ग महिला ने प्लम्बर को बुलाया था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फु टेज के अनुसार प्लम्बर शाम करीब साढ़े चार बजे महिला के साथ घर के अंदर प्रवेश करता हुआ दिख रहा है। करीब बीस मिनट बाद वह कुछ पोटली में लिए बाहर निकल जाता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। फि लहाल तीन लाख रुपये के गहने एवं नकदी के गायब होने की सूचना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में रखवा दिया है।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …