देहरादून (संवाददाता)। तीन साल से आयुर्वेद विवि में 30 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती पूरी नहीं होने पर धरने पर बैठी अभ्यर्थियों की शुक्रवार को कुलसचिव प्रो. माधवी गोस्वामी से वार्ता हुई। कुलसचिव के कुछ समय मांगने के चलते वार्ता विफल हो गई। अभ्यर्थी रात भर अपने दुधमुंहे बच्चों के साथ विवि में धरने पर डटी है। शुक्रवार को धरना दे रही अभ्यर्थियों ने कहा कि शासन, कुलपति और कुलसचिव स्तर पर उनकी समस्या का समाधान तीन सालों से नहीं हो पा रहा है। अब लगातार वो समय मांग कर उन्हें टरका रहे हैं, जो बिल्कुल नहीं चलेगा। अब हम तभी धरना खत्म करेंगे, जब उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। पूर्व में इस तरह के कई आश्वासन उन्हें दिये गये, लेकिन हुआ कुछ नहीं। कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्मदाह तक करने को मजबूर होगी। बताया कि 2016 से शुरू हुई भर्ती अब तक विवि और शासन की लापरवाही की वजह से पूरी नहीं हुई है। अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का टोटा है, जिससे यहां मरीजों को दिक्कत हो रही है। इसके बाद भी शासन और विवि प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। कुलसचिव प्रो. माधवी गोस्वामी का कहना है कि वह शासन में लगातार अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर बात कर रहे हैं। कुलपति और वह स्वयं सोमवार को फिर शासन में जाकर बात करेंगे और उनकी समस्या समाधान की पुरजोर कोशिश करेंगे। यह मामला बहुत पुराना है, क्या गलती हुई है, उसकी समीक्षा की जा रही है। इस वजह से समय लग रहा है। अभ्यर्थियों को चाहिये कि वह विवि प्रबंधन का सहयोग करें और धरना समाप्त कर अपने घर जाये।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …