Breaking News
cleanliness drive

नेस्ले इंडिया ने विभिन्न स्थानों पर चलाया स्वच्छता अभियान

cleanliness drive

देहरादून (संवाददाता)। पूरी दुनिया में नेस्ले कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। भारत में लगभग 2000 कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया। यह अभियान नेस्ले इंडिया की फैक्ट्री एवं शाखाओं के आसपास स्थित इलाकों में चलाया गया। कार्यकर्ताओं में नेस्ले इंडिया के कर्मचारी और उनके परिवार, एनजीओ पार्टनर, वितरण पार्टनर, सप्लायर एवं अधिकारी शामिल थे। सुरेश नारायणन चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, नेस्ले इंडिया ने इस अद्वितीय अभियान के बारे में कहा कि, ”वर्ल्ड ओशंस डे हमारे प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करने, उनकी सुरक्षा करने और संरक्षण करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। व्यक्तिगत स्तर पर मैंने अपने ऑफिस, घर और हर उस स्थान पर प्लास्टिक कचरे को कम करने का संकल्प लिया है, जहां हमारा संगठन परिवर्तन ला सकता है। इस तरह के अवसर हमें शिक्षित कर संगठन में हमारे और इससे जुड़े लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाते हैं। मैं अपने साथियों और साझेदारों का आभारी हूँ कि वो ईको-वॉरियर्स के रूप में आगे आए और सुनिश्चित किया कि हमारे आसपास का इलाका प्लास्टिक कचरे से मुक्त रहे।ÓÓ स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ताओं को विभिन्न टीमों में बांटा गया था, ताकि कचरे को व्यवस्थित रूप से एकत्रित किया जा सके। अभियान के अंत में एकत्रित किया गया कचरा प्रोसेसिंग सुविधाओं में भेजा गया जहाँ उसका जिम्मेदारी पूर्वक समाधान किया गया। विविध स्थानों पर नेस्ले इंडिया का सहयोग इसके इंप्लीमेंटेशन पार्टनर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन और इंडिया पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आईपीसीए) ने किया।

Check Also

मुख्य सचिव ने ली एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *