Breaking News
cow

मुस्लिम समाज के लोगों ने किया गोकशी रोकने को लेकर एक टीम का गठन

cow

हरिद्वार (संवाददाता)। मुस्लिम समाज के लोगों ने गोकशी रोकने को लेकर एक टीम का गठन किया है। ग्राम प्रधान मो. हारून के आवास पर हुई बैठक में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने गोकशी रोकने लिए गांव के मौजिज लोगों की टीम गठित की है। गांव एक्कड़ कलां में गोकशी को गंभीरता से लेते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहिम छेड़ दी है। ग्राम प्रधान मो. हारून ने गांव के लोग और मौजिज लोगों के साथ मीटिंग कर गोकशी पर शिकंजा कसने के लिए 40 लोगों की टीम गठित की है। मो. हारून ने बताया कि गांव में गोकशी नही हो रही है। टीम गांव में आने जाने वाले पशुओं पर नजर रखेंगे और अगर कोई गोकशी जैसी घटना को अंजाम देता है तो उसकी खबर सीधे पुलिस प्रशासन को दी जाएगी। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। गोकशी करने वाले लोगों का पूरा गांव बहिष्कार करेगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस संबंध में बुधवार को टीम के सदस्य एसएसपी से मुलाकात कर लिस्ट सौंपेंगे। टीम में ग्राम प्रधान मो. हारून, जिला पंचायत सदस्य फुरकान अहमद, मुबारिक, फानु, शहजाद, फारुख, शहीद, सलीम, शमशाद, इल्ताफ, मुस्तफा, तहसीन, जमील, यूनुस, इदरीश, फुरकान, आलम, मोबिन, इकबाल, तुफैल, इरफान, वकील, शफक्कत, मुस्तकीम, जमशेद लाला, मोहब्बत, इस्राईल सहित चालीस व्यक्तियों की टीम गोकशी रोकने का काम करेगी।

Check Also

उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में लेखनी के जरिए अपनी अहम भूमिका निभाई: धामी

देहरादून (सू वि)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *