छत्तीसगढ़ (अंबिकापुर) । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवक ने सोमवार देर रात अपनी सो रही मां पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई बड़ी बहन और भतीजे पर भी चाकू से वार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद आरोपी भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा। मामला मैनपाट इलाके का है।
कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र निवासी हीरामणि (55) पत्नी चंदन मांझी सोमवार रात अपने सबसे छोटे बेटे अजय मांझी, बेटी शांति और पोते आशीष के साथ एक कमरे में सो रही थीं। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में सोए थे। रात करीब 11.30 बजे अजय उठा और किचन से चाकू ले आया। उसने चाकू से सबसे पहले अपनी मां पर वार किया। उनकी चीख सुनकर शांति और आशीष ने बचाने आए तो उन पर भी हमला कर दिया।