Breaking News

कोरोना को लेकर नगर निगम आया हरकत में

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना का पहला मरीज मिलने के चलते नगर निगम हरकत में आ गया है। नगर निगम ने कर्मचारियों को मास्क पहनने के आदेश कर दिए हैं। कुछ कर्मचारियों ने सोमवार को मास्क भी पहन लिए। उधर मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने भी अपने कक्ष में रखी कुर्सियां अपनी सीट से दो मीटर दूर कर दी है। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बीते रविवार के अंक में नगर निगम के कोरोना को लेकर नगर निगम के दावों की पड़ताल पर समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर का संज्ञान लेते हुए सोमवार को नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तत्काल अमल में भी ला दिया। सोमवार को कूड़ा उठान का काम कर रही कंपनी व कर्मचारियों को मास्क दे दिए गए। कुछ कर्मचारी निगम में मास्क पहनकर भी आए। इसके अलावा मेयर सुनील उनियाल गामा के कक्ष में जो कुर्सी उनकी मेज के पास थी, उसे काफी दूर कर दिया गया है। ऐसे में मेयर कक्ष में जो भी लोग आएंगे वह मेयर से कम से दो मीटर की दूरी पर रहेंगे। इसी तरह से नगर आयुक्त ने भी अपने कक्ष में पब्लिक की बैठने की कुर्सी काफी पीछे कर दी है। नगर निगम में हाउस टैक्स जमा कराने को लेकर सोमवार का खासा भीड़ जुटी। हाउस टैक्स के बिलिंग काउंटर से लेकर जमा काउंटर में लंबी लाइन लगी रही। इस कारण पूरा हॉल लोगों से भरा रहा। हाउस टैक्स में बीस फीसदी छूट की तिथि 20 मार्च है। ऐसे में लोगो की भीड़ जुटने लग गई है। कोरोना के बीच लोगों की जुट रही भीड़ के चलते निगम अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसके बाद नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने अपील जारी की है कि हाउस टैक्स जमा करने के लिए लोग भीड़ न करे। देहरादून नगर निगम डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए आन लाइन ही टैक्स जमा करे। 

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *