
मौलवी मुलायम ने कहा
राम को जाने पूरा उत्तर भारत।
राम और श्याम का झगड़ा
कराने वाले मौलवी मुलायम
गीता में श्याम ने कहा
मैं राम हूँ
इसका अर्थ हुआ
श्याम ने स्वीकारा राम का प्रताप।
राम को जानता है
श्रीलंका मलेश्यिा और इंडोनिशिया भी,
राम की धाक रामेश्वरम तक है
मौलवी मुलायम।
वोट के रोगी मौलवी मुलायम
आदमी की अंतिम यात्रा में
राम नाम सत्य है
यही बोला सत्य है
बोला जाता है
कृष्ण नाम सत्य है नहीं कहा जाता।
मौलवी मुलायम तुमने हमेशा
अयोध्या को दुतकारा
मुसलमानों को पुचकारा वोट के लिये
चले जाओ कराची
तुम्हे मुक्त करती है काशी।
जानी छिछोरापन छोड़ो
राम के चरणों से खुद को जोड़ो
राम श्याम की जोड़ी मत तोड़ो।
(virendra dev gaur)
chief-editor
The National News