दो हजार उन्नीस की बोली में
भारत माता की झोली में
विधाता फिर भेटेंगे दो अनमोल रतन
राष्ट्र निर्माण का कर रहे जो पुरजोर जतन।
नहीं बँटेगा देश प्रांत में
नहीं रहेगा देश भ्रांति में
देशभक्त मुसलमानों का दिल धड़क उठेगा
मुस्लिम माताओं बहनों का मन चहक उठेगा
नारी जात को कुप्रथा के बंधनों से मिलेगी मुक्ति
भारत की सब नारियों को मिलेगी शक्ति।
मेरे भारतवासियो अपने इतिहास से सीखो
झूठों फरेबियों मक्कारों के लिये मत चीखो
अब तक के प्रधानमंत्रियों की कतार को देखो
कथनी-करनी इरादों और काम की धार को देखो
अच्छी कारगार दवाइयाँ मीठी-चटपटी नहीं होतीं
कड़वाहट में सेहत को सँवार कर रख देतीं।
मोदी-योगी दो निरपट जोगी
भारत माता के चरणों से लिपटे दो योगी
राम-रहीम भारत माँ के दो बेटे
देश प्रेम की गंगा में खा रहे हैं गोते
देशवासियों जागो मत रह जाना सोते
भविष्य भारत का तय होगा 2019 के बलबूते।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor(NWN)