Breaking News

मोदी जी टीवी पर आए कोरोना पर संकट के बादल छाए

ghar deepak



पाँच अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट
(कोरोना खबरदार)

खबरदार! कोरोना तुमको भारत से जाना होगा
भारत ही क्या तुमको तो दुनिया से भगाना होगा
मासूमों की जीवन जोत को बुझने से बचाना होगा
घर-घर में बिजली बन्द कर दीपक एक जलाना होगा।
दीपक जलाओ, टार्च जलाओ, मोबाइल जलाओ या मोमबत्ती जगमगाओ तुम
घर की लक्ष्मण रेखा में रहकर कोरोना का काल बन जाओ तुम
भारत के जन-जन तक यह रोशनी पहुँचाओ तुम
धरती से आसमान तक प्यारे भारतीयो प्रण अपना फैलाओ तुम।
चेताने आ रहा हूँ तुमको प्यारे भारतीयो बार-बार
भारत की हिम्मत का जलवा कोरोना पर करेगा कठोर वार
भारत की संस्कृति का तो यही है निचोड़ और सार
मानवता के इस बड़े अभियान में धीरज से हराना है दुश्मन को इस बार।
धन्यवाद।                          सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून

Check Also

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *