Breaking News
image nwn 54657

खनन माफिया पिण्डर नदी में खुल्लेआम कर रहे खनन

image nwn 54657

थराली। केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट। पिण्डर घाटी के कुलसारी में खनन माफिया दिन ढलते ही पिण्डर नदी में बडी-बडी मशीने डालकर खुल्लेआम खनन कर रहे है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग के बिल्कुल नजदीक हो रहे इस खनन में माफियाओं को प्रशासन का तक डर नही है। पूरी रात बडे-बडे वाहन सडक पर खनन सामाग्री ले जा रहे है लेकिन प्रशासन तक कार्यवाही नही कर पा रहा है। कुलसारी में खनन माफियाओं का बाखोप खनन करना पूरी पिण्डर घाटी में चर्चा का विषय बना हुआ है। खनन माफिया दिन ढलने से पूर्व ही बडी-बडी मशीनों के माध्यम से पिण्डर नदी में खनन कर रहे है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर माफिया माटी चादी काट रहे है। गुरूवारको स्थानीय लोगो ने यहॉ हो रहे खनन की फोटो एवं विडियों सोसियल मीडिया पर डाली तो उपजिलाअधिकारी थराली किशन सिह नेगी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहूॅचे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जब वो मोके पर पहुचे तो वहां कोई भी गाड़ी,ट्रक या पोकलैंड मशीने नही मिली है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *