
ऐ री कांग्रेस तूने कश्मीर में
एकतरफा मुस्लिम प्यार में पड़कर
धारा तीन सौ सत्तर की खंदक खोदी
मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच
ऐ री कांग्रेस फिर तूने
कश्मीर को अलग झंडे की सौगात देकर
अलग कर दिया कश्मीरी मुसलमान के मन को
भारत की सरजमी से तबियत से।
ऐ री कांग्रेस अब तू
मोदी की ताकत से मुकाबला करने को
कांग्रेस को कर्नाटक की सत्ता में बनाए रखने को
कर्नाटक के लिये अलग झंडे का देशद्रोही राग रही है अलाप
ऐ री कांग्रेस क्या तुझे कष्मीर को अलगाववाद में झोंककर
चैन न आया क्या तू अलगाववादी खुराक की मोहताज है
जातिवाद की अम्मा और क्या तू अलगाववाद की नानी है
देख री कांग्रेस तेरी देशद्रोही हरकतों से वही खुश होगा।
जिसके दिल में भारत माता के लिये अनुराग न होगा।
देख री कांग्रेस तूने गुजरात में
भाजपा को टक्कर देने के लिये
जात-पात के षोले भड़काए मन्दिर-मन्दिर में हिन्दू होने के
तड़के लगाए और जनेऊ काँधे पे लटकाए
अब तू कर्नाटक में अलगाववाद पर अड़ी है
ऐ मेरे देश कांग्रेस देश की दुश्मन है
इसके पास पाकिस्तान यानी जिहादिस्तान से जहरीला मन है।
Virendra dev gaur
chief-editor
The National News