Breaking News
army major

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट पंचतत्व में हुए विलीन

army major

देहरादून (आरएनएस)। जम्मू के राजौरी में शनिवार को विस्फोट में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर सोमवार खडख़ड़ी श्मशान घाट पहुंचा। यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। मुखाग्नि शहीद के चचेरे भाई हर्षित ने दी। अंतिम विदाई के दौरान हर किसी की आंखें नाम थी। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने मेजर चित्रेश अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान शहीद के बड़े भाई नीरज बिष्ट के अलावा उनके रिश्तेदार मौजूद रहे। अंतिम संस्कार से पूर्व बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर रघु श्रीनिवासन, डिप्टी स्टेशन कमांडेंट मुकुल पुनिया, ग्रुप कमांडेंट नितिन दुबे के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद भगत सिंह कोशियारी, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व विधायक दिवाकर भट्ट, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, महापौर अनीता शर्मा, मनोज जैन, नरेश शर्मा, त्रिवेंद्र पवार, राकेश राजपूत, भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया।  जम्मू के राजौरी में शनिवार को विस्फोट में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे उनके निवास नेहरू कालोनी देहरादून पहुंचा। सैन्य काफिले के साथ पहुंचे पार्थिव शरीर को देखते ही शहीद के पिता रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट, शहीद की मां और शहीद के बड़े भाई नीरज का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत कई मंत्री, विधायक, सेना, शासन प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान की।  दून के रहने वाले मेजर चित्रेश बिष्ट शनिवार को आइईडी धमाकेमें शहीद हो गए थे। वर्ष 2010 में

major salute

भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट मेजर बिष्ट सेना की इंजीनियरिंग कोर में तैनात थे। उनके पिता एसएस बिष्ट सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर हैं। सात मार्च को चित्रेश की शादी थी और कार्ड भी बंट चुके थे। रविवार को हवाई अड्डे पर सेना के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बादहेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर सैन्य अस्पताल ले जाया गया। शहीद के बड़े भाई नीरज बिष्ट भी रविवार को दून पहुंच गए। वह ब्रिटेन में सिविल इंजिनियर हैं। 28 वर्षीय मेजर चित्रेश की शहादत पर हर कोई गमगीन है। सेना, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहीद के आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया। इनमें टिहरी सांसद माला राज्ये लक्ष्मी शाह, पूर्व सांसद तरुण विजय, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, काबीना मंत्री प्रकाश पंत, सुबोध उनियाल, विधायक मनोज रावत, विजय सिंह पंवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एचएस जग्गी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट, दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा समेत कई लोग शामिल हैं। जबकि सांसद भगत सिंह कोश्यारी व मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी ने शहीद के पिता से फोन पर बात की।

 

Check Also

Mines Oyunu Demo Oyna

Mines Oyunu Demo Oyna

2 comments

  1. Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated

  2. There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *