Breaking News

झारखंड में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने माओवादी को किया गिरफ्तार

रांची। झारखंड में खूंटी जिले की पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के एक हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कुख्यात माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सायको थाना क्षेत्र के जिउरी के पास जिउरी बुरूडीह जंगल पहुंचा है। एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर सायको थाना और एसएसबी हुंठ दलबल के साथ जंगल पहुंचा। पुलिस की टीम जैसे ही जंगल पहुंची माओवादी पुलिस को देखते ही भागने लगा लेकिन पुलिस के जवानों ने माओवादी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ हत्या और दहशत फैलाने के कई मामले सायको थाना में दर्ज है। एसपी ने यह भी बताया कि माओवादी सुखराम मुंडा और उनके दस्ता सदस्य खूंटी और सायको इलाके में बैनार पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों में दहशत फैलाने का काम किया करता था। बता दे कि इसके पहले झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त अभियान में नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगाने वाले पांच नक्सलियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि कई साल से फरार नक्सली सुखराम भी पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि सुखराम फिर से दहशत फैलाने कर अलावा कोई बड़ी कांड को अंजाम देने पहुंचा था लेकिन पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि नक्सलवाद के खात्मे की ओर खूंटी पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिसका नतीजा है कि शनिवार को १० लाख का इनामी नक्सली शनीचर सुरीन को मुठभेड़ में मार गिराया था और आज एक हार्डकोर नक्सली पकड़ा गया। दो दिन पहले ही झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने १५ लाख के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर को मार गिराए जाने के बाद शनिवार को १० लाख रुपए का इनामी पीएलएफआई (क्करुस्नढ्ढ) का नक्सली शनिचर सुरिन को मुठभेड़ में ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई थी। दोनों नक्सलियों के मारे जाने के बाद रांची पुलिस मुख्यालय में ष्ठत्रक्क नीरज सिन्हा ने नक्सली बुद्धेश्वर उरांव को मार गिराने वाली टीम को सम्मानित करने के साथ इनाम के १५ लाख रुपए देकर पुरस्कृत किया।

Check Also

झारखण्ड: अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिवार वालों का आरोप देखने तक नहीं आए सीनियर डॉक्टर

रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में …

One comment

  1. Thanks for your helpful post. In recent times, I have come to be able to understand that the actual symptoms of mesothelioma are caused by the actual build up associated fluid between lining on the lung and the breasts cavity. The condition may start inside the chest place and pass on to other parts of the body. Other symptoms of pleural mesothelioma include weight-loss, severe respiration trouble, temperature, difficulty eating, and infection of the face and neck areas. It ought to be noted that some people existing with the disease tend not to experience almost any serious indications at all.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *