नई टिहरी (संवाददाता)। नरेंद्रनगर के ताछला में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर भारी भूस्खलन से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। सड़क के दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गई हैं। मार्ग में लगातार हो रहे भूस्खलन से कई राहगीर हाइवे में ही फंसे हुए हैं। बता दें कि 2 दिन पूर्व भारी बारिश के कारण सड़क के ऊपर की पहाडिय़ां कमजोर होने लगी हैं और अब लगातार दरक रही हैं। पहाड़ के ऊपर से लगातार नीचे सड़क पर मलबा गिर रहा है। इस वजह से नीचे सफर करने वाले राहगीरों को काफी काठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी मशीन मौके पर भेजा है। इधर गढ़वाल मण्डल के कई जनपदों के मार्ग भूस्खलन से बाधित हो रहे है। जिससे आवाजाही बड़े पैमाने पर बाधित हो रही है। चारधाम यात्रा भी बरसात के मौसम में लगातार बाधित हो रही है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …