कुँवर साहेब हार्दिक धन्यवाद
दिखाने के लिए उाराखण्ड को आईना
क्या जरूरत कि करे कुछ चाइना
टूटे भारत के अन्दर
उग आए हैं कई-कई जिहादिस्तान (पाकिस्तान) और चाइना
पर भारत है कि कुँवर साहेब
इसकी समझ में कुछ आए ना।
मुद्दा उठाया जो आपने रोहिंग्या घुसपैठियों का
महाराज घुसपैठिये चप्पे-चप्पे पे मौजूद हैं
पर नेता और मंत्री हमारे मशगूल हैं
वोटपरस्ती के जज्बे़ में इतने खोए हुजूर हैं
प्रदेश-देश में उठने को बेताब आँधी को झुठला रहे
भारत के अन्दर जगह-जगह जिहादिस्तान बना रहे
कहते हैं विरोधी, हमको चीख-चीख कर
आसाम पश्चिम बंगाल बिहार उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड को
ऋषि कश्यप के कश्मीर वाले जिहाद में झुलसाने को उकसा रहे
कुँवर साहेब हम अनाड़ी देश को ऐसे मुकाम की ओर ले जा रहे
आप जैसे फौलादी इरादों वाले दशकों से मात खा रहे
केन्द्र में सत्तासीन सरकार दोनों हाथों खतरे की घण्टी बजा रही
अन्य दलों को सप्रमाण चेता रही
अपनी शुतुरमुर्गी चाल पर ये कतई पछताते नहीं
खैर ! आपने अपना फ़र्ज निभाया ज़ोरदार अंदाज से
चैम्पियनों के चैम्पियन मानते हैं हम आपको आज से ।
Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)
Chief Editor (NWN)