Breaking News
kotak bank

कोटक महिंद्रा बैंक को 2,407 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

kotak bank

नईदिल्ली । कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 2,407.25 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,747.37 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को उपलब्ध करायी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,829.08 करोड़ रुपये थी।इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 8,418.75 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,285.46 करोड़ रुपये थी। समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.17 प्रतिशत रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.91 प्रतिशत था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए इस अवधि में 0.82 प्रतिशत रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.73 प्रतिशत था। मूल्य के हिसाब से समीक्षावधि में बैंक का सकल एनपीए 5,475.48 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए 2,031.59 करोड़ रुपये रहा। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षावधि में 51 प्रतिशत बढ़कर 1,724 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,142 करोड़ रुपये था।

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *