
देहरादून (संवाददाता)। खेल महाकुंभ के अंतर्गत राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर और टिहरी ने अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं अंडर-12 और अंडर-14 आयु वर्ग में भी टिहरी की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। पहले दिन देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग की टीमें भी अपने मैच जीतने में सफल रही। युवा कल्याण निदेशालय परिसर स्थित मैदान और बहुउद्देश्यीय हॉल में रविवार से बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। अंडर-17 आयु वर्ग में पहला मैच टिहरी और चंपावत के बीच खेला गया। टिहरी ने 58-23 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 39-22, तीसरे मैच में हरिद्वार ने रुद्रप्रयाग को 31-16, चौथे मैच में बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 30-16, पांचवे मैच में देहरादून ने पौड़ी को 32-20 के अंतर से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। वहीं पहले चर्टर फाइनल में ऊधमसिंह नगर ने उत्तरकाशी को 44-23, दूसरे चर्टर फाइनल में टिहरी ने नैनीताल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 36-33 के अंतर से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-12 वर्ग में पहला मैच ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर के बीच खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर की टीम 39-24 के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। दूसरे मैच में हरिद्वार ने नैनीताल को 43-23 के अंतर से हराकर अंक हासिल किए। तीसरा मैच देहरादून और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में देहरादून ने 21-6 के अंतर से जीत हासिल की। अंडर-14 वर्ग में पहला मैच रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। रुद्रप्रयाग ने रोमांचक मुकाबले में 31-29 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में टिहरी का सामना चमोली जिले की टीम से हुआ। एकतरफा मुकाबले में टिहरी 43-26 के अंतर से जीत हासिल कर पूरे अंक जुटा लिए। तीसरे मैच में नैनीताल ने चंपावत को 41-23 और चौथे मैच में ऊधमसिंह नगर ने उत्तरकाशी को 25-12 के अंतर से हराया। वहीं दूसरी ओर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में रविवार को जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे खिलाडिय़ों का वजन लिया गया। सोमवार को प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू होंगे।