
देहरादून (संवाददाता)। खेल महाकुंभ के अंतर्गत जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में डोईवाला और सहसपुर ने खिताब जीतने में सफलता हासिल की है। परेड ग्राउंड स्थित वॉलीबाल कोर्ट में रविवार से वालीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। अंडर-14 बालिका वर्ग में डोईवाला और सहसपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें सहसपुर ने 21-10, 21-16 के अंतर से जीत दर्ज की। रायपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। अंडर-17 बालक वर्ग में डोईवाला और रायपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। डोईवाला ने 25-15, 25-12 के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब जीता। विकासनगर की टीम को तीसरा स्थान मिला। अंडर-14 बालक वर्ग में पहले मैच में कालसी ने चकराता को 25-10, 25-17, दूसरे मैच में डोईवाला ने रायपुर को 25-18, 25-22 के अंतर से हराया। पहले सेमीफाइनल में कालसी ने विकासनगर को 2-0 और दूसरे सेमीफाइनल में डोईवाला ने सहसपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। अंडर-17 बालिका वर्ग के पहले मैच में सहसपुर ने विकासनगर को 21-9, 21-15, दूसरे मैच में सहसपुर ने कालसी को 21-11, 21-8, तीसरे मैच में रायपुर ने डोईवाला को 21-16, 21-18 के अंतर से हराया। अंडर-21 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रायपुर ने कालसी को 21-14, 21-11 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनायी।
The National News