Breaking News
bharat bandh kisan

कैट का दावा, भारत बंद का कारोबार पर कोई असर नहीं

bharat bandh kisan

नई दिल्ली  । छोटे कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का कहना है कि भारत बंद का देश की व्यापारिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। साथ ही दावा किया गया है कि माल के परिवहन पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ा है। संगठन का दावा है कि रोजमर्रा की तरह आज भी दिल्ली और देश भर के बाजारों में पूरी तरह से व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
बंद में शामिल नहीं होने का निर्णय
कैट ने कल ही घोषणा की थी कि देश के व्यापारी 8 दिसंबर को आयोजित भारत बंद में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट सेक्टर के संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी दिल्ली सहित देश भर के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के भारत बंद में शामिल न होने की घोषणा की थी। हालांकि ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया है। हो रहा है कारोबार
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने यहां जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली में 10 लाख से अधिक एवं देश भर में 7 करोड़ से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं। इनमें रोज की तरह कारोबार हो रहा है। देश के सभी राज्यों, जिनमें प्रमुख रूप से दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर के राज्य, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर आदि सभी राज्य शामिल हैं। वहां थोक एवं रिटेल बाज़ार पूरी तरह खुले हैं। परिवहन व्यवसाय भी सामान्य
ऐटवा के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल और राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने दावा किया है कि देश में परिवहन व्यवसाय भी अन्य दिनों की तरह आज भी पूरी तरह से चालू है। देश भर में लगभग 30 हजार ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और लगभग एक करोड़ ट्रांसपोर्ट कंपनियां और कूरिअर कंपनियां हैं। लगभग 90 लाख ट्रक और अन्य परिवहन वाहन प्रतिदिन सड़कों पर निकलते हैं, जिसमें से लगभग 20 लाख ट्रक प्रतिदिन विभिन्न राज्यों के बीच तथा बाकी परिवहन वाहन शहरों में माल की आवाजाही के लिए इस्तेमाल होते हैं। आज भी अन्य दिनों की तरह ट्रांसपोर्ट गतिविधियां चल रही हैं।

Check Also

Mines Oyna Anında Kazan

Mines Oyna Anında Kazan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *