Breaking News
mantri uk

कबीना मंत्री को बताई अंबेडकर छात्रावास की समस्याएं

mantri uk

पिथौरागढ़ (संवाददाता)। पिथौरागढ़ अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने कबीना मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उन्होंने छात्रावास की बदहाल स्थिति को दूर करने की मांग की। गुरुवार को मुख्यालय पहुंचे समाज कल्याण मंत्री को छात्रों ने ज्ञापन सौपा। अंबेडकर स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष किशोर कुमार का कहना था कि छात्रावास में छात्रों को जो भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है वह काफी खराब है। शासन से प्रति छात्र 100 रुपये का राशन उपलब्ध करवाया जाता है, जबकि स्पोर्ट्स छात्रावास के बच्चों के लिए 200 रुपये तक का बजट दिया जाता है। इससे छात्रावास में रह रहे छात्रों को मीनू के आधार पर भोजन नहीं मिल पाता है। इसका सीधा असर छात्रों की सेहत पर पड़ रहा है और उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उनका कहना था कि छात्र-छात्राओं को पिछले दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। इसके कारण उनके लिए पढ़ाई में हो रहा खर्च वहन करना कठिन हो रहा है। उन्होंने कबीना मंत्री से छात्रों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *