वरुण धवन की आगामी फिल्म जुड़वां 2 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्ममेकर डेविड धवन के 65वें जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे वरुण ने यह पोस्टर ट्विटर पर जारी किया है. डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी फिल्म में वरुण डबल रोल में दिखाई देंगे. उनके एक कैरेक्टर का नाम राजा तो दूसरे का प्रेम होगा. बताते चलें कि, जुड़वां 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म के लीड स्टार्स वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू इन दिनों जुड़वां 2 के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में बिजी हैं. फिल्म इस साल दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होगी. सलमान खान की हिट फिल्म जुड़वां की सीक्वल जुड़वां 2 के पोस्टर में वरुण दो अलग-अलग अवतार में टैक्सी से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. एक लुक में वे सीधी-साधे और चश्मा-टोपी पहने हैं, तो उनका दूसरा लुक मॉर्डन और फंकी है. फिल्म में वरुण, जैकलीन और तापसी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. गौरतलब है कि, फिल्म जुड़वां 2 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जुड़वां का रीमेक है. इसमें सलमान खान भी स्पेशल अपीयरेंस करेंगे. कहा जा रहा है कि वह फिल्म के ऊंची है बिल्डिंग और टन टना टन गानों में नजर आएंगे.
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …