
युवा पीढ़ी अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस की खूबसूरती की मुरीद है। जैकलिन ने अपनी हॉटनेस और अदाओं से सबको दीवाना बना दिया है। कॉलेज के स्टूडेंट जैकलिन की खूबसूरती के कायल हैं और यही वजह ही कि युवा पीढ़ी जैकलिन का गुणगान करते नहीं थकती। आजकल कॉलेज के छात्र जैकलिन से इस कदर प्रभावित हैं कि वे उन्हें खत भेजकर अभिनेत्री के प्रति अपनी झुकाव बयां कर रहे हैं। जैकलिन के करीबी सूत्रों ने बताया, ”जैकलिन को युवाओं से पत्र मिल रहे हैं, जिन्हें पाकर जैकलिन काफी खुश हैं।” जैकलिन फर्नांडीज ने ‘रेस 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में सलमान खान और जैकलिन एक-साथ नजर आएंगे।
The National News
tiktok takipçi satın al