
नई दिल्ली । दो दिन के दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेता आपस में गले मिले. जापानी प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां गुरुवार को दोनों देशों के नेता बुलेट ट्रेन की नींव रखेंगे। इस बात पर चीन को मिर्ची लगी है और उसकी तरफ से बयान आया है। बुधवार को चीन ने कहा है कि वो हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट्स में भारत की मदद करना चाहता है।
The National News