Breaking News

फिर शान से खेला इशान, लगाया दोहरा शतक

नई दिल्ली (द नेशनल न्यूज़): भारतीय सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बल्लेबाजी का ऐसा नजराना पेश किया जिसकी सराहना हर कोई कर रहा है। उन्होंने बल्ले से ना सिर्फ कई रिकार्ड अपने नाम किए, बल्कि पिछले कुछ समय से ढीला रवैया अपना रही भारतीय टीम को दुष्टिकोण में परिवर्तन की भी राह दिखाई।
बांग्लादेश ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, लेकिन इशान और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 34 ओवर में 180 रनों पर सिमट गई, लेकिन उसने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
इशान और कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में जिस तरह आक्रमक शैली अपनाई, आगे भी टीम को इसे जारी रखने की जरूरत है। भारतीय टीम प्रबंधन काफी दिनों से इस बात की कोशिश कर रहा था कि खिलाड़ी वनडे में आक्रामक रवैया अपनाएं, लेकिन टीम अभी तक ऐसा नहीं पा रही थी। बांग्लादेश सीरीज की ही बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम लगातार विफल हो रहा था। 2019 विश्व कप के बाद से भारत पहले 10 ओवर में तेजी से रन बनाने वाली दूसरी टीम थी, लेकिन जब भी रोहित, धवन और कोहली साथ खेल रहे हैं, टीम की शुरुआत धीमी पड़ रही है। हालांकि, जब भी भारत ने अच्छी शुरुआत की, इसके पीछे कोई अलग फार्मूला रहा। अगला वनडे विश्व कप 2023 में भारत में ही होना है और टीम को अगर एक और आइसीसी ट्रीफी जीतने का मौका गंवाने से बचना है तो उसे ऐसा ही दृष्टिकोण आगे भी कायम रखना होगा।
रोहित की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे इशान ने धवन के आउट हाने के बाद अपने हाथ खोले। उन्होंने बांग्लादेश के हर गंेदबाज को अपना निशाना बनाया। इशान ने इस मैच में कोई अलग फार्मूला नहीं अपनाया। 2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब किसी भारतीय बल्लेबाज नें 11 से 20 ओवर के बीच 50 या उससे अधिक रन बनाए। इस दौरान इशान का कोहली ने भी बखूबी साथ दिया जिन्होंने वनडे में अपना 44वां शतक पूरा किया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कभी संतुलित नहीं दिखी और पूरी टीम 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

7 comments

  1. I’m curious to find out what blog system you have been using? I’m having some minor security issues with my latest website and I would like to find something more safeguarded. Do you have any recommendations?

  2. I regard something truly interesting about your weblog so I saved to my bookmarks.

  3. The staff is well-trained and always courteous.
    can i order cheap lisinopril online
    They make international medication sourcing a breeze.

  4. Their health and beauty section is fantastic.
    how long until gabapentin is out of your system
    Their global presence never compromises on quality.

  5. Learn about the side effects, dosages, and interactions.
    can i buy cytotec for sale
    Their medication synchronization service is fantastic.

  6. The team embodies patience and expertise.
    can you buy cheap cipro no prescription
    Their dedication to global health is evident.

  7. Their worldwide pharmacists’ consultations are invaluable.
    can you get cheap cytotec without a prescription
    Their adherence to safety protocols is commendable.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *