
हरिद्वार (संवाददाता)। शासन की ओर से जनपद में बायोमीट्रिक मशीन से राशन वितरण के लिए 571 राशन डीलरों को लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल दिए गए थे, जिससे प्रत्येक कार्ड धारक को बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन दिया जा सके। अब शासन के निर्देश के बाद सभी डीलरों से इंटरनेट डोंगल वापस ले लिए गए हैं। इंटरनेट चलाने के लिए अब डीलरों को अपना अलग से कनेक्शन लेना होगा। जिलापूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल का कहना है कि डीलरों को इंटरनेट कनेक्शन लेना होगा। इसका भुगतान बिल के आधार पर विभाग की ओर से होगा।