Breaking News
mela

20 अगस्त से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश

mela

चमोली (संवाददाता)। विकासखंड के किमोली में हर वर्ष आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम देवानंद शर्मा ने सभी विभागों को 20 अगस्त से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए संबंधित सभी विभागों को मेले में स्टॉल और अन्य कार्यक्रम करने के लिए भी कहा है। तहसील कार्यालय में मेला कमेटी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में एसडीएम देवानंद शर्मा ने लोनिवि को कर्णप्रयाग-नैनीसैंण और किमोली मोटर मार्ग दुरुस्त करने, ऊर्जा निगम को बिजली और जलसंस्थान को पेयजल के साथ ही सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस और राजस्व पुलिस को निर्देशित किया। वहीं स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आजीविका, विकास, शिक्षा, बाल विकास,श्रम सहित विभागों को स्टॉल और शिविर सुनिश्चित किए जाने की बात कही। मेला समिति ने बताया कि किमोली में 23 और 24 अगस्त को दो दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण पर्यटन विकास मेला आयोजित होगा। जिसमें गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी सहित कई अधिकारी बतौर अतिथि पहुंचेंगे। मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मानवेंद्र बत्र्वाल, मेला समिति अध्यक्ष खिलदेव रावत, भगवान कंडवाल, रणवीर कंडवाल, यदुवीर बिष्ट, राजेंद्र नेगी, संजय कंडवाल सहित विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *