ऋषिकेश, 18 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल

मेयर शंभू पासवान ने मरीन ड्राइव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीन ड्राइव पर लंबे समय से आए मलबे को हटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंगलवार को मेयर शंभू पासवान अचानक मरीन ड्राइव का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मेयर शंभू पासवान ने सिंचाई विभाग को मरीन ड्राइव पर जगह-जगह लंबे समय से आए मलबे को हटाने को जल्द हटाने के निर्देश दिए। साथ ही निगम के अधिकारियों को पथ प्रकाश व साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देशित किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही शिवकुमार गौतम, देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, दिनेश सती, सुजीत यादव आदि मौजूद थे।
The National News