ऋषिकेश, 2 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल
इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने भगवती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल महाराष्ट्र भवन में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने विद्यालय को तबला सेट (स्कूल की म्यूजिकल क्लास) भेंट किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही सामाजिक कार्यों में लगातार अग्रणी भूमिका में रहती है। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी नगर क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रयास करने की अपील की। जनसेवा के कार्यों में भी भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की अपील भी की। इस मौके पर क्लब की सदस्या रेखा गर्ग, मनीषा गुप्ता, हेमा गुलाटी व विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता रयाल आदि मौजूद थे।
The National News