शुभमन गिल टीम इंडिया के अब स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार शतक लगाया और तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को डिसाइडर मैच में १६८ रन से हरा दिया और अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल का ही रहा। शुभमन गिल ने इस बीच मैच में सुरेश रैना का कीर्तिमान तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, एक ही झटके में वे सचिन तेंदुलकर और पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली की बराबरी पर आकर खड़े हो गए हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। अब वे भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन गिल की उम्र एक फरवरी २०२३ को २३ साल और १४६ दिन थी। इससे पहले ये कीर्तिमान सुरेश रैना के नाम पर था, जिन्होंने 23 साल और १५६ दिन की उम्र में पहला टी२० इंटरनेशन शतक लगाया था। वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत की ओर से सबसे कम उम्र में सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाया था। जब उनका पहला शतक आया तब उनकी उम्र १७ साल १०७ दिन की थी। वहीं वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कीर्तिमान बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे विनोद कांबली के नाम है। उन्होंने जब अपना पहला वनडे शतक लगाया था, तब उनकी उम्र २१ साल की थी। यानी अब शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की बराबरी पर आकर खड़े हो गए हैं, लेकिन देखना ये भी दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल का रिकॉर्ड कोई और खिलाड़ी तोड़ पाएंगे या फिर आने वाले कई साल तक ये रिकॉर्ड यूं ही बरकरार रहेगा। शुभमन गिल की पारी की बात की जाए तो वे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनसे आप सधी हुई और धीरज वाली पारी की उम्मीद करते हैं। वे मैदान पर आकर आड़े तिरछे स्ट्रोक नहीं खेलते हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन जैसे जैसे उनकी पारी आगे बढ़त गई, उन्होंने तेजी से आक्रामक खेलना भी शुरू कर दिया। २० ओवर के मैच में शतक लगाना कोई आसान काम नहीं होता, लेकिन शुभमन गिल ने ये भी कर दिखाया। उन्होंने ६३ गेंद पर १२६ रन बनाए। यानी उनका स्ट्राइक रेट पूरा २०० का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से सात छक्के आए और १२ चौके उन्होंने लगाए। वे अब भारत की ओर से टी२० इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

I really prize your work, Great post.
Hello.This post was extremely interesting, particularly because I was browsing for thoughts on this topic last Saturday.
Their global perspective enriches local patient care.
where buy cheap lisinopril no prescription
Their worldwide delivery system is impeccable.
you have a great blog here! would you like to make some invite posts on my blog?
You really make it appear so easy together with your presentation however I to find this topic to be actually one thing that I think I’d never understand. It kind of feels too complicated and extremely extensive for me. I am taking a look forward on your subsequent submit, I¦ll try to get the hang of it!
Simply wanna tell that this is very beneficial, Thanks for taking your time to write this.