देहरादून (संवाददाता)। प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है। वहीं स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। जो इस बात की तस्दीक कर रहा है कि प्रदेश में ठीक नहीं चल रहा। सूबे में स्वास्थ्य महकमे के हाल से हर कोई वाकिफ हैं। लगातार मौत के मामले सामने आने से शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
प्रदेश में ठंड के साथ ही स्वाइन फ्लू ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। जिससे लोग काफी डरे हुए हैं और मामूली बीमारी में भी हॉस्पिटल पहुंचकर चेकअप करा रहे हैं। जिससे हॉस्पिटल में लोगों की सुबह से ही भारी भीड़ जुट रही है। कई लोगों को स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी नहीं होने से वे काफी ाबराए हुए हैं। जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग हॉस्पिटल में हर सुविधा उपलब्ध होने की बात कह रहा है तो वहीं बदइंतजामी महकमे की पोल खोल रही है। वहीं स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य लक्षणों की तरह ही होते हैं। जिससे लोगों को इस बीमारी का पता नहीं लग पाता है। वहीं डॉक्टरी जांच के बात ही बीमारी का के बारे में मालूम पड़ता है।
Check Also
युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना
26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will