Breaking News
Campaign against Illegal Mining

पिंडर नदी में हो रहा अवैध खनन

Campaign against Illegal Mining



चमोली (संवाददाता)। थराली में पिंडर नदी के किनारों से खनन माफिया रेता ,बजरी बोडर आदि का अवैध खनन कर रहे हैं। खनन माफिया रात-रात जेसीबी लगाकर पिंडर नदी में खनन कर रहे हैं। शासन-प्रशासन की चुप्पी पर लोगों में खासी चर्चा व्याप्त है।गत वर्ष से पिंडर नदी में शासन प्रशासन की ओर से खनन कार्य बंद पड़े हुए हैं। जिस कारण यहां खनन सामग्री काफी महंगे दामों पर लोगों को मिल पा रही है। इस पूरे प्रकरण का लाभ उठाते हुए खनन माफिया पिंडर घाटी में काफी सक्रिय हो गए हैं। खनन माफिया का खौफ इस कदर है कि वह नदी में जेसीबी मशीन के माध्यम से रात को बेखौफ खनन कार्य कर रहे हैं। पिंडर नदी में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। सड़कों पर निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। लंबे समय से शासन प्रशासन इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण सरकार को लाखो रुपये रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है। थराली के मोहन गिरी, गिरीश सोनू, केसर सिंह नेगी, कमलेश आदि ने बताया कि पूरी रात सड़कों पर हाईवे जैसे बड़े वाहन दौड़ रहे हैं। जिस कारण सड़क के नजदीक क्षेत्रों में वाहनों की आवाज लोगों रात को सो भी नही पा रहे हैं।थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी का कहना है कि रात को खनन का मामला उनके भी संज्ञान मे आया है। वो मामले को गंभीरता से लेंगे।

Check Also

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के विद्यार्थियों ने की सीएम धामी से भेंट

देहरादून (सू वि)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा देहरादून में एकलव्य आदर्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *