नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर एक बार फिर निशाना साधा है. बुधवार को दिल्ली के किराएदारों के लिए बिजली बिल योजना का ऐलान करने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी को दिल्ली छोडऩी पड़ेगी.
दरअसल मनोज तिवारी कई बार दिल्ली में भी असम की तरह एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं. उनका कहना है कि राजधानी में बहुत से घुसपैठिए हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए. बुधवरा को जब इसपर सीएम केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोडऩी पड़ेगी.
वहीं पिछले दिनों आप से बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि एनआरसी का मतलब नेशनल सिटिजन रजिस्टर है न कि दिल्ली सिटिजन रजिस्टर जिससे भारत के नागरिकों को बाहर जाना पड़े. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनपढ़ों जैसी बातें कर रहे हैं.
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …