Breaking News
pooja bhatt

मैं पुरुष अभिनेता के बिना ‘दुश्मन’ नहीं बेच सकती थी : पूजा भट्ट

pooja bhatt

आजकल कई महिला केंद्रित फिल्में और वेब प्रोजेक्ट देखे जा रहे हैं। मगर ऐसा पहले नहीं था, जब 1998 में अभिनेत्री व फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने ‘दुश्मन’ का सह-निर्माण किया था।
पूजा ने याद किया कि फिल्म को रिलीज करना तब तक मुश्किल था, जब तक कि उसमें कोई पुरुष अभिनेता न हो। काजोल की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में संजय दत्त भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
उन्होंने बताया, दुख की बात है कि जब मैंने काजोल के साथ दुश्मन की थी। मैं फिल्म को तब तक नहीं बेच पाई, जब तक मेरे पास एक निश्चित कैलिबर का पुरुष सितारा नहीं था। बहुत से पुरुष अभिनेता ऐसा नहीं करना चाहते थे, क्योंकि यह एक महिला-उन्मुख फिल्म थी। अंत में संजय दत्त मेरे साथ व्यक्तिगत समीकरण के कारण बोर्ड पर आए। यहां तक कि उन्होंने इसके लिए बहुत ही पैसे लिए।
हालांकि, पूजा जो नए वेब शो बॉम्बे बेगम का हिस्सा हैं, का कहना है कि चीजें बदल गई हैं।
वह कहती हैं, आज बहुत सारी महिलाएं पटकथा लेखिका और फिल्म निर्माता हैं। महिलाएं आज महत्वपूर्ण पदों पर हैं। यही कारण है कि मैं बॉम्बे बेगम्स जैसा शो हासिल कर पाई।

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *