छोटे पर्दे पर खूबसूरत एक्ट्रेस हिना का राज का हो चुका है और हर घर में डेली देखे जाने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैÓ में आप इन संस्कारी बहू को बहुज ही सीधे सादे रूप में देखते हैं और इन सुंदर अभिनेत्रियों की छवि भी अपने दिमाग में एकदम घरेलू महिला के रूप में बनी हैं। आपको बता दें टेलीविजन पर बहुओं का बोल्ड और ग्लैमर दिखना अब एक आम सी बात तो आइये आगे की स्लाइड्स पर देखते हैं हिना खान मौज-मस्ती भरा अंदाज…
हाल ही में हिना ने खूबसूरत और स्टाइलिश ब्ल्यू कलर के इंडो-वैस्र्टन आउटफि में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। जिसमें हिना बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। छोटा पर्दा अब बडे पर्दे से कम नहीं रहा। टीवी का पर्दा भी बडे पर्दे की तरह हॉटसेस अवतार नजर आते ही हैं। टेलीविजन की आर्दश बहू अक्षरा यानी के हिना खान अब साडी में नहीं बल्कि एक्शन दिखाने की तैयार कर रही हैं। आपको बता दें लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ये रिश्ता क्य कहलाता हैं, में 8 साल अक्षरा के किरदार में नजर आकर लाखों दिलों की धडकन बढने वाली हिना अब टीवी शो खतरों के खिलाडी में एक्शन करती नजर आएंगी। हिना के चाहने वालों के लिए इससे बडी खुशखबरी भला और क्या होगी कि उनकी चेहेती अभिनेत्री दोबारा टेलीविजन पर नजर आने वाली हैं।
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …