Breaking News

राम रहीम की हनीप्रीत पुलिस के हत्थे चढ़ी

पंचकुला पुलिस पूछताछ में लगी

honey baba

भटिंडा स्थित एक डेरा प्रेमी साध्वी के घर पर छिपी हनीप्रीत देश द्रोह के आरोपों में गिरफ्तार हुई। 25 अगस्त 2017 से बाबा राम रहीम पर दो साधवी के साथ हुए रेप में दोष सिद्ध होने पर पंचकुला से रोहतक जेल तक जाने का सफर हनीप्रीत ने बाबा के साथ रहकर जेल जाते ही फरार हो गयी थी। तब से आज तक हनीप्रीत का कोई अता पता नहीं था। हॉ इस बीच अफवाहों का बाजार गर्म रहा। किसी ने नेपाल तो किसी चीन चले जाने की बात कही लेकिन हनीप्रीत गिरफ्तार हुई भठिण्डा में। हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि हनीप्रीत को मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे जीरकपुर से दो किलोमीटर दूर जीरकपुर.पटियाला रोड पर एक गुरुद्वारे के पास स्थित रिजॉर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। हनीप्रीत इनोवा कार में सवार होकर पटियाला की तरफ जा रही थी। पुलिस ने उसके साथ कार में सवार एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया है।

Check Also

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *