ऋषिकेश, 18 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल
अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा मां ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले निर्मित गढ़वाली एलबम गीत हाई ऋषिकेश का लोकार्पण किया।
मंगलवार को देहरादून रोड स्तिथ महासभा के कार्यालय में लोकगीत एलबम हाई ऋषिकेश का लोकार्पण महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं लोक गायक बालकृष्ण थपलियाल ने संयुक्त रूप से किया। मां ज्वाल्पा म्यूजिक के निदेशक एवं लोक गायक बालकृष्ण थपलियाल ने बताया कि उनका यह नया गीत एक डीजे सॉन्ग है जिसमें उनके साथ लोक गायक मोहन सिंह बिष्ठ एवं लोक गायिका अनिशा रांगड़ ने अपनी मधुर आवाज दी है। जबकि एलबम गीत में लोक कलाकारों शुभम आर्य, सैंडी थपलियाल, आँचल पंवार,पूनम मतवान ने अभिनय किया है। संगीत शैलेन्द्र “शैलू”, रिकॉर्डिंग विकी जुयाल एवं मिक्सिंग दिलीप अंजवाल ने की है। एलबम की अधिकतम शूटिंग ऋषिकेश, टिहरी में शूट की गई है। इस अवसर पर महासभा के महामंत्री उत्तम असवाल, अनिल रावत कुलदीप भट्ट उपस्थित थे।
The National News