Breaking News

ग्लेशियर टूटने की सूचना पर रहा भारी अलर्ट

स्वर्गाश्रम मुनीकीरेती और ऋषिकेश के गंगा घाटो को कराया खाली, डीजीपी अशोक कुमार ने दिया सुरक्षा का संदेश

No description available.

ऋषिकेश (दीपक राणा) ऋषिकेश जनपद चमोली क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से हरिद्वार ऋषिकेश और मैदानी इलाकों में लगातार लोग डरे ओर सहमे रहे। हालांकि देर शाम तक जल प्रलय का पानी श्रीनगर को पार नहीं कर सका। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार के संदेश ने लोगों का डर काफी हद तक कम कर दिया। स्वर्गाश्रम मुनी की रेती ऋषिकेश में सुरक्षा की दृष्टि से सभी गंगा घाट पुलिस ने खाली कराए और जगह-जगह आपदा प्रबंधन की टीम तैनात रही। रविवार को जनपद चमोली क्षेत्र ग्लेशियर टूटने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई ।साथ ही गंगा तट पर रह रहे लोगों पर  बाढ़ का  डर बना रहा सुरक्षा की दृष्टि से जारी हुए अलर्ट को देखते हुए मुनि की रेती स्वर्गश्रम और ऋषिकेश पुलिस ने सभी गंगाघाट खाली करा दिया गया। यही नहीं गंगा घाटों पर जाने से रोकने के लिए भी चौक चौराहों पर पुलिस मौजूद रही। स्वर्श्रम और मुनी की रेती में गंगा घाट किनारे वाले बाजार सुरक्षा की दृष्टि से बंद रहे। नजारा देख हर कोई केदारनाथ आपदा की तस्वीरें याद करता हुआ नजर आया। ऋषिकेश में डीएम देहरादून एडीएम एसडीएम तहसीलदार एसपी देहात सीओ इंस्पेक्टर सहित तमाम अधिकारी देर रात तक गंगा घाटों पर अपनी नजर बनाए रखें। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मायाकुंड चंद्रेश्वर नगर के गंगा घाट किनारे बसे लोगों को धर्मशाला में भेजा गया। जहां उनके लिए रहने के साथ पूरे खाने पीने की व्यवस्था भी की गई। लगातार स्वर्गाश्रम मुनी की रेती और इसी के क्षेत्र में एलाउंसमेंट से लोगों को गंगा घाट किनारे पर जाने से रोकने के लिए भी प्रयास करते हुए पुलिस दिखाई दी। देर शाम उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जल प्रलय का पानी श्रीनगर डैम पहुंचने के बाद रुक गया है। इसलिए श्रीनगर से नीचे के सभी इलाके फिलहाल सुरक्षित हैं। लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है।

Check Also

सीएम धामी ने तीन दिवसीय पहले गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय पहले गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का शुभारंभ घंडियाल देवता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *