हरिद्वार । विष्णु गार्डन के दुर्गेश नंदिनी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथाव्यास पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी पूजन और सिंदूर चढ़ाने से प्रसन्न होकर भक्त की विघ्न और बाधाएं दूर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार माता सीता मांग में सिंदूर भर रही थी। हनुमान ने देखा और पूछा मां इससे क्या होता है। माता सीता ने बताया कि इससे स्वामी की आयु लंबी होती है। इतना सुनते ही हनुमान गए और पूरे शरीर पर सिंदूर लगाकर आ गए। यह देख माता सीता हंसने लगी और पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने का कारण पूछा। हनुमान ने कहा कि जब एक चुटकी सिंदूर से स्वामी की आयु बढ़ती है, तो मैंने सोचा कि पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लूं, तो मेरे स्वामी श्रीराम भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों कालों में सदा सर्वदा अमर रहें। यह सुनते ही माता सीता ने हनुमान जी को अजर और अमर होने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज से जो भी भक्तिपूर्वक हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएगा, उसके सभी रोग और दोष दूर हो जाएंगे। योगेश विश्नोई, मुकेश विश्नोई, पार्षद परविंदर सिंह गिल, हरिमोहन, मिथलेश,संतोष शर्मा, रजनी शर्मा, अनिल शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, डीके गुप्ता, प्रभा रतूड़ी, कनिका शर्मा, अशोक बडोला, संगीता बडोला, हेमंत काला, दीपक गुप्ता, मयंक पुरोहित ने व्यासपीठ का पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की।
