Breaking News
traffic uk

ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल

traffic uk

कोटद्वार (संवाददाता)। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी है। सभी चौराहों पर पुलिस की तैनाती के बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक की वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। सुबह ऑफिस हो या शाम को घर जाना हो दोनों ही समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद पुलिस और स्थानीय प्रशासन शहरवासियों के लिए नासूर बनी इस समस्या के निदान पर ध्यान देने को तैयार नहीं है।कोटद्वार में जाम की स्थिति यह है कि कई बार काफी देर एंबुलेंस भी फंस जाती है और मरीज को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से लोगों का काम भी बाधित हो रहा है, जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। शहर में जाम की समस्या दिनों दिन विकराल रूप धारण कर रही है नतीजतन, शहर के चारों तरफ जाम से लोग हलकान हैं। एक बड़े वाहन के सड़क पर लगते ही गाडिय़ों की लंबी कतार लग जाती है द्य वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोग कहने लगे हैं कि शहर को जाम से निजात नहीं मिल सकती है। शहर के मुख्य स्थल बद्रीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन मार्ग, देवी रोड पर अगर एक बार जाम लग जाता है तो फिर यातायात को सुलभ बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है द्य कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में हर वक्त जाम की समस्या बनी रहती है। बाजार में खरीदारी करने आये लोग अपना वाहन जहां मन में आये वहीं खड़ा कर देते हैं। पुलिस प्रशासन की लचर और सुस्त कार्यप्रणाली के कारण शहर में जाम की परेशानी विकराल रूप धारण कर चुकी है। सीओ जेआर जोशी का कहना है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। साथ ही चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी मुस्तैद होने के कहा गया है।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *