Breaking News
q112

राज्यपाल डॉ० कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तगण श्री जे० पी० ममगाई एवं श्री सी० एस० नपल्च्याल को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा(3) के अन्तर्गत प्राप्त

q112

राज्यपाल डॉ० कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तगण श्री जे० पी० ममगाई एवं श्री सी० एस० नपल्च्याल को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा(3) के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन श्री राज्यपाल द्वारा श्री जे० पी० ममगाई तथा श्री सी० एस० नपल्च्याल को राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।  शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat, मंत्री श्री मदन कौशिक, मुख्य सूचना आयुक्त श्री शत्रुघ्न सिंह, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डी०जी०पी० श्री अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव श्री राज्यपाल श्री रविनाथ रामन सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। (सू0 वि0)

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *