राम भी आए
श्याम भी आए
गोरखपुर वालों के तन-मन मुस्काए
गुरु गोरखनाथ की छाँव में आए
जो नाना जी देशमुख कहलाए
होली के रंग-ढंग बदलाए
राम भी आए
श्याम भी आए
नरसिंह भगवान का आशीष लाए
अबीर गुलाल का अनोखा चलन दरसाए
होली की रंगीन बहार बन छाए
नरसिंह अवतार की धूम मचाए
होली की अनोखी-अलग रीति चलाए
योगी आदित्यनाथ इस रीति को परवान चढ़ाए
जय भारत माता जय श्री राम के पावन बोल गुंजाये
ऐसी मतवाली होली हाए
देश के चप्पे-चप्पे पर शांति-एकता की जोत जलाए
मन मयूर गोरखपुरिया होली पर
नाचे-गाए मर मिटने को चाहे।
Virendra Dev Gaur
CHief EDITOR (NWM)