चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, 2400 रुपये से भी अधिक हुई सस्ती - The National News
Breaking News
silver 444

चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, 2400 रुपये से भी अधिक हुई सस्ती

silver 444

नईदिल्ली । आज शेयर बाजार तो तेजी के साथ खुला है, लेकिन सोने में भी गिरावट आई है और चांदी भी बहुत अधिक गिरी है। मंगलवार को 61,213 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी आज 902 अंकों की गिरावट के साथ 60,311 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। ये गिरावट भी लगातार बढ़ती ही चली गई। शुरुआती कारोबार में ही चांदी ने 60,487 रुपये का उच्चतम स्तर और 58,800 रुपये प्रति किलो का न्यूनतम स्तर छू लिया। यानी शुरुआती कारोबार में ही चांदी 2400 रुपये से भी अधिक गिर गई।
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 916 रुपये की गिरावट के साथ 60,400 प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 916 रुपये अथवा 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,400 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 16,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.23 डॉलर प्रति औंस रह गई।
मंगलवार को सर्राफा बाजार में चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और इसके भाव 5,781 रुपये गिरकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस था। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आर्थिक सुस्ती, अमेरिका-चीन के बीच तकरार और डॉलर में कमजोरी से सोने और चांदी की तेजी को आगे भी सपोर्ट मिलने के आसार हैं। कमोडिटी विशेषज्ञों की माने तो सोने और चांदी के प्रति निवेशकों को आकर्षण अभी कायम है क्योंकि कोरोना का कहर अभी टला नहीं है और शेयर बजार में अनिश्चितता बनी हुई है। विशेषज्ञ बताते हैं कि महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का आकर्षण कम नहीं हुआ है।

Check Also

1

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *