Breaking News
joshi

प्रदेश सरकार सैनिकों के सम्मान हेतु कटिबद्ध: जोशी

joshi

हल्द्वानी । आजादी के बाद जो युद्ध हुये है उन सभी युद्धों में वीरता पदक प्राप्त सैनिकों को सम्मानित करने के लिए हल्द्वानी में पहली बार प्रदेश सरकार की ओर से वीरता सम्मान समारोह आगामी 25 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। जिसमें कुमाऊँ मण्डल के वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह को भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु रविवार को कार्यक्रम संयोजक एवं मसरूी विधायक गणेश जोशी द्वारा सर्किट हाउस में जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक की।  बैठक में कार्यक्रम संयोजक जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है, प्रदेश में कुल जनसंख्या का 16 प्रतिशत सैनिक व अर्द्धसैनिक हैै, जो देश के हर मोर्चे मेेे अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार सैनिकों के सम्मान हेतु कटिबद्ध है, और मुख्यमंत्री स्वयं सैनिक के पुत्र है। उन्होनें कहा कि वीरता सम्मान समारोह कुमाऊँ के द्वार हल्द्वानी में पहली बार आयोजित हो रहा है जिसमें स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत वीरता पदक प्राप्त सैनिकों को सम्मानित करेगे। इसलिए कार्यक्रम को भव्य बनाने में सभी बढचढ कर प्रतिभाग कर अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्मान समारोह में वीर सैनिकों के साथ ही वीरांगनायें व सैनिक परिवार प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम नैनीताल रोड़ सिथत वाटिका वैंकेट हॉल में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाऐगा। वीरता सम्मान समारोह में कुमाऊँ मण्डल के सभी जनपदों से वीरता पदक विजेता सैनिक अधिकारियों एवं उनकी वीरांगनाओं को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जा रहा है तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सैनिकों के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवासीय व अन्य व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जा रही है। बैठक मे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर बीएस रौतेला कार्यक्रम व्यवस्थाओं के नोडल बनाये गये जो कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो से समन्वय करते हुये व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर सचिव मुख्यमंत्री प्रदीप रावत, विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिह पंवार, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, निदेशक सैनिक कल्याण पुर्नवास बिग्रेडियर केबी चंद, सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा, प्रकाश रावत, शंकर कोरंगा, धु्रव रौतेला, मंजीत रावत आदि मौजूद थे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *