देहरादून (संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 83 केदारपुर में विधायक धर्मपुर विनोद चमोली के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगे। केदारपुर वार्ड के अलावा उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निरंजनपुर सब्जीमंडी क्षेत्र में भी जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए स्थानीय जनता मंडी समिति के सभी लोगों ने जता दिया की भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे चल रही हवा तूफान का रूप ले चुकी है।
कुंजापुरी विहार अंतर्गत व्यास दिनेश उनियाल द्वारा सुनाई जा रही श्रीमदभगवत कथा का सुनील उनियाल गामा ने श्रवण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। रायपुर विधानसभा क्षेत्र मे वार्ड स0 66 रायपुर में जनसम्पर्क किया गया। जहां जनता का अपार जन समर्थन प्राप्त हुआ। गामा द्वारा आज सब्जीमंडी का सघन चुनाव प्रचार किया जिसमे सभी वर्गों के लोगों व्यापारियों व उपस्थित जनता ने उनका स्वागत फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया। गामा ने छठ पूजा पर्व पर समस्त पूर्वाचंल समाज को हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी। उन्होंने इस अवसर पर पूर्वांचल समाज का उत्तराखंड के लिए योगदान को सराहा और स्वयं के लिए पूर्वांचल समाज का सहयोग व आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सूर्यदेव से उनके स्वर्णिम भविष्य व जीत की भगवान से कामना की।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …